टीक-टाक सहित 50 चीनी एप्लीकेशन हटाएं, नहीं तो चोरी हो सकता है डाटा
Jun 19, 2020, 20:50 IST
@ the special news
- डीआईजी ने आम जनता से की अपील, जानकारी बचाने के लिए बरतें सुरक्षा
इंदौर ब्यूरो। टीक-टाक सहित चीनी 50 से अधिक मोबाइल एप्लीकेशन को हटाने के लिए पुलिस ने सूचना जारी की है। चीन से लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस व एसटीएफ सहित कई राज्यों में चीन के एप्लीकेशन को हटाने के लिए पत्र जारी हुए है। उप्र में भी पत्र एसटीएफ ने पत्र जारी किया है। डीआईजी हरिनारायण चारी ने एक आदेश जारी कर चीनी एप्लीकेशन को हटाने के लिए जनता से अपील की है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इन एप्लीकेशन से जनता का डाटा व निजी जानकारी चोरी हो सकती है। इसके लिए चीनी एप्लीकेशन को हटाएं। इसके साथ ही एसटीएफ सहित कई अन्य राज्यों में भी अब चीनी एप्लीकेशन को हटाने के लिए पत्र जारी हुए है।