काशी विश्वनाथ धाम के श्रम साधकों पर किसने की पुष्पवर्षा, जानें

kashi new
 
द स्पेशल न्यूज़ /बनारस और दिल्ली ब्यूरो// प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरुप को साकार रूप देने वाले श्रम सडकों का कल फूल बरसाकर सम्मान किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रम साधकों के साथ न सिर्फ खाना खाया था बल्कि उनके योगदान को सराहा ।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नही था जब पीएम मोदी ने श्रम साधकों के काम का उल्लेख व सार्वजनिक रूप से सम्मान किया है। पीएम मोदी देश-विदेश में कई मौको पर इससे पहले भी श्रमिकों के काम को सम्मान देते रहे है। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा " मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना वायरस के इस विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। मुझे अभी अपने इन श्रमिक साथियों से मिलने का अवसर मिला, उनके आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला।
श्रमिकों ने शायद ऐसे सम्मान की कल्पना ही नहीं की थी। कई श्रमिक प्रधानमंत्री के इस हृदय स्पर्शी कार्य से स्वयं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे ।

Share this story