बिहार से किसने आज ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी, जानने पर मुंह में रस आ जाएगा
Updated: May 24, 2021, 23:23 IST

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली- पटना ब्यूरो//जरदालू आम, कतरनी चावल और मगही पान बिहार की पहचान है। ये सभी उत्पाद के बाद साल 2018 में जीआई प्रमाणन प्राप्त करने वाला शाही लीची बिहार से चौथा कृषि उत्पाद था। मुजफ्फरपुर स्थित लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार को शाही लीची के लिए जीआई पंजीकरण दिया गया। बिहार से शाही लीची की इस मौसम की पहली खेप को आज हवाई मार्ग से ब्रिटेन को निर्यात की गई। इससे जीआई प्रमाणित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा गौरतलब है। कि भारत विश्व में लीची का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत है।