फ्रेंच ओपन में सेरेना विलियम्स को किसने हराया
Jun 8, 2021, 19:32 IST

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो//अमेरिका की सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना चौथे दौर में टूट गया जब वो फ्रेंच ओपन के महिला वर्ग में कजाखस्तान की एलेना रबाकिना से हार गयी।
फ्रेंच ओपन में इस बड़े उलटफेर से सभी आश्चर्यचकित रह गए। सेरेना विलियम्स को एलेना रबाकिना ने 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।