भारतीय हॉकी टीम के लिए आज बेहद महत्वपूर्ण दिन
Updated: Dec 9, 2021, 21:18 IST

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//भारतीय हॉकी टीम के लिए आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हॉकी टीम को एफआईएच पुरूष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिये पोलैंड के खिलाफ पूल बी का आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत ही भारतीय हॉकी टीम के लिए ठीक नहीं हुयी । प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में फ्रांस ने
5 - 4 से हार का सामना करना पड़ा । इस उलटफेर से भारत के अभियान को झटका लगा ।इससे पूल में अपना शीर्ष स्थान बनाने की भारत की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया । अब भारत पूल-बी में दूसरे स्थान पर है वहीँ दूसरी ओर फ्रांस दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है । क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम से हो सकता है ।