अमेरिका के जंगलों में लगी आग बनी मुसीबत

fire
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// पश्चिमी अमेरिका और कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब विकराल रूप ले लिया है जिससे उठते धुएं के बादल अब नयी मुश्किल कड़ी कर रहे हैं। दर्जनों जगहों पर लगी भीषण आग से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गयी है । वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है हर साल आग की घटनाएं।  वैज्ञानिकों ने बताया की सूखे और अत्यधिक गर्मी के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है।

Share this story