जनवरी 2022 से वाहनों के दाम बढ़ाएगी टाटा मोटर्स
Updated: Jan 3, 2022, 08:40 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली-मुंबई ब्यूरो// हाल ही में स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इन वस्तुओं की कीमतों के अलावा कार बनाने के उपयोग में आने वाले कच्चे माल की कीमते भी बड़ी हैं।
उच्च लागत से बनी इन वाहनों ने कई वाहन निर्माता कंपनियों को वाहनों के लिए मूल्य में वृद्धि की ओर कदम बढ़ाने पर मजबूर किया है।
कच्चे माल की बड़ी कीमतों का असर बाज़ार में मौजूद कई वाहन बनाने वाली देशी ओर विदेशी ब्रांड्स की कंपनियों पर भी पड़ा है। ओर अब जबकि टाटा मोटर्स ने कीमते बढ़ाने का फैसला कर लिया है तो अन्य कंपनियां भी आने वाले समय में अपने वाहनों की कीमते बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं ।