पीएम नरेंद्र मोदी ने 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का किया शुभारंभ
द स्पेशल न्यूज़// नयी दिल्ली ब्यूरो// भारत ने ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस की शुरुआत कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा उठाये गया यह कदम काफी महत्वपूर्ण है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ किया।
भारत देश ने साल 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है। बायोफ्यूल का मतलब पेड़-पौधों, अनाज, शैवाल, भूसी और फूड वेस्ट से बनने वाला ईंधन है। बायोफ्यूल को कई तरह के बायोमास से निकाला जाता है। बायोफ्यूल में कार्बन की कम मात्रा होती है। अगर बायोफ्यूल का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगा तो दुनिया में पारंपरिक ईंधन जैसे पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता बहुत कम हो जाएगी और इसके फलस्वरूप पर्यावरण प्रदूषण भी बहुत कम हो जायेगा।