HDFC BANK की मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) सुविधा से काफी लोगों को फायदा

HDFC

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली-मुंबई  ब्यूरो//  कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से हर कोई चिंतित है। ऐसे में सावधानी रखना सर्वोपरि है ।संक्रमण के मामलों को कम व बचाव में सहायक बनाते हैं कुछ उपाय । 
HDFC बैंक लेकर आया है मोबाइल एटीएम वैन।

 HDFC 1
वर्तमान परिदृश्य में जब हर बार बाहर कदम रखते हैं तो संक्रमण का जोखिम होता है। ऐसे में लोगों को पैसे की जरूरत होने पर  एटीएम से कैश लेने के लिए घर से निकलना होता हैं। इसकी सुविधा को अधिकतम करने और आपके संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए, HDFC BANK बैंक ने मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) को तैनात किया है ताकि लोगों को आसान नकद निकासी तक पहुंच प्राप्त हो सके।

 
बैंक यह सुविधा लगातार काफी जगह तक बढ़ा रहा है। HDFC BANK की मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) सुविधा से काफी लोगों को फायदा हो रहा है। 

Share this story