आपातकालीन उपयोग के तहत कोविड-19 उपचार की दवा मोलनुपीरावीर लांच

omi 2

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मगर संक्रमण के दौर में एक सकारात्मक खबर सामने आयी है । ​फार्मास्युटिकल फर्म अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की है कि "मोलनाफ्लू" ब्रांड नाम के तहत कोविड-19 उपचार दवा मोलनुपीरावीर उसने भारत में लांच की है।

यह दवा वयस्क रोगियों के इलाज के लिए है। ये रोगी कोविड-19 संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।यह दवा मोलनुपिरवीर को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने पहले से आपातकालीन उपयोग के तहत अनुमोदित कर दिया गया था।

Share this story