टोक्यो ओलिंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को उम्मीद है शानदार प्रदर्शन की
Fri, 4 Jun 2021
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो//भाला फेंक एथलीट यानि जैवलिन थ्रो के उम्दा प्रदर्शन करने की चाह लिए नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयार हैँ। नीरज चोपड़ा पहली बार ओलिंपिक में भाग लेने व अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद के साथ तैयार हैँ। नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक टीम की जर्सी के अनावरण के मौके पर कहा कि वे ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगें।
जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले उनका उत्साह और हौसले बेहद बुलंद दिखाई देते हैं। जबकि कुछ समय पहले फेंकने वाले हाथ पर कोहनी की चोट भी लगी थी। परन्तु अब वो चोट ठीक भी हो गयी है और ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत की है।