ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक मिलेंगे भारत को निशानेबाजी में
Updated: Jun 19, 2021, 21:50 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// ओलंपिक की शुरुआत का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। न केवल भाग ले रहे ख़िलाड़ी बल्कि प्रशंसकों व दर्शकों में भी खासा उत्साह नज़र आता है।
इस बार ओलंपिक में भारत को सबसे ज्यादा निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में उम्मीद है। वैसे भी भारत को मिलने वाले पदक की संख्या निशानेबाजी में हमेशा ज्यादा भी मिलती रही है। गौरतलब है कि भारत के 15 निशानेबाज़ ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके है।