Google ने गूगल प्ले स्टोर से Paytm को हटाया,चार घंटे में पेटीएम फिर शुरू

Google ने गूगल प्ले स्टोर से Paytm को हटाया,चार घंटे में पेटीएम फिर शुरू

@ the special news

# paytm # google # google play store

मुंबई ब्यूरो। पेटीएम द्वारा नीतियों के उल्लंघन को लेकर अब गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इस निर्णय को चीन के एप को लगातार हटाने से लेकर भी देखा जा रहा है। वैसे लाखों लोगों के पैसे पेटीएम में पैसा फंसा हुआ है।

Google ने 18 september शुक्रवार को Google Play स्टोर से पेटीएम ऐप (Paytm) को हटा दिया है. गूगल का कहना है कि जुए से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण पेटीएम पर यह कार्रवाई की गई है. गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं. हम किसी भी ऐसे ऐप का समर्थन नहीं करते हैं जो किसी उपभोक्ता को किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जाता हो. अगर कोई ऐप किसी ऐसी वेबसाइट पर कस्टमर को ले जाता है जहां नकद पुरस्कार जीतने के लिए किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं. गूगल किसी भी ऐप को ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है और ऐसा करना गूगल नीतियों का उल्लंघन है

इधर पेटीएम ने भी अपने बयान जारी कर खाता धारकों को बताया है कि उसके पैसे सुरक्षित है। फिर वापसी की बात भी की जा रही है। वैसे गूगल के इस निर्णय से भारत के लोगों में घबराहट का माहौल है। बाद में गुगल ने चार घंटे में पेटीएम को फिर शुरू कर दिया।

Share this story