इस वर्ष 750 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा निर्यात: पीयूष गोयल
Updated: Mar 5, 2023, 10:55 IST
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्ष २०२३ में देश का माल और सेवा निर्यात 750 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। पीयूष गोयल ने यहां आयोजित 'रायसीना डायलॉग 2023' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के निर्यात का आंकड़ा इस फरवरी में ही पार कर लिया गया था।
नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग में पीयूष गोयल ने गुणवत्ता जागरूकता लाने में सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। पीयूष गोयल ने बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों की संख्या में चार गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।
पीयूष गोयल ने बताया कि सेमीकंडक्टर श्रृंखला में निवेश के लिए कई कंपनियां भारत के साथ बातचीत कर रही हैं।