केंद्र सरकार का बड़ा फैसला-15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं फिर से शुरू
Updated: Nov 27, 2021, 15:53 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//15 दिसंबर २०२१ से अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं फिर शुरू होंगी । यह महत्वपूर्ण फैसला आज लिया गया है। गौरतलब है कि भारत ने कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार स्थिति की समीक्षा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल से आने वाले यात्रियों को भारत आगमन पर परीक्षण सहित अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा। दुनियाभर में कोरोना से उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श कर यह निर्णय लिया गया है।