महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली चेक महिला बनी बारबोरा क्रेजीकोवा

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// फ्रेंच ओपन की नई महिला चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा बन गयी है। विश्व की 31वें नंबर की खिलाड़ी रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को महिला एकल फाइनल में चेक गणराज्य की 33वीं रैंक की बारबोरा क्रेजीकोवा ने हराया।

क्रेजीकोवा ने अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से हराया और इसके साथ ही बारबोरा क्रेजीकोवा महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली चेक महिला बन गयी है।

Share this story