न्यूयॉर्क शहर में स्थित स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का एक और प्रतिरूप जल्द ही दिखाई देगा

 द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो/  अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का एक प्रतिरूप फ्रांस ने अमेरिका को उपहार में देने का फैसला किया है। यानि न्यूयॉर्क शहर में स्थित स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का एक और प्रतिरूप जल्द ही दिखाई देगा। यह प्रतिरूप पेरिस के कला और शिल्प संग्रहालय से अमेरिका के लिए रवाना भी हो चुकी है और न्यूयॉर्क शहर में 4 जुलाई को पहुंचेगी।  इस प्रतिरूप को वाशिंगटन स्थित फ्रांस एंबेसी ले जाया जाएगा। 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर इसे कैपिटोल लाया जाएगा। गौरतलब है कि 1886 में फ्रांस ने पहला स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी प्रतिमा अमेरिका को भेंट की थी, इस प्रतिमा की 92 मीटर से अधिक ऊंचाई और करीब 225 टन वजनी  है। म्यूजियम के निदेशक ने कहा कि नई प्रतिमा का उद्देश्य फ्रांस और अमेरिका के बीच सदियों पुरानी मित्रता को फिर से जगाना है। 

Share this story