फिल्म बेल बॉटम के लिए अक्षय ने अपनी फीस 30 करोड़ रुपये कम कर दी, 27 जुलाई को रिलीज होगी बेल बॉटम
Jun 15, 2021, 13:24 IST

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली-मुंबई ब्यूरो// अक्षय कुमार पर लगातार पिछले दिनों यह दबाव बन रहा था कि उनकी फिल्म बेल बॉटम कब रिलीज़ हो रही है। लगातार सोशल मीडिया में अक्षय के फैंस कमैंट्स कर पूछ रहे थे कि बहु प्रतीक्षित फिल्म से ही कोरोना अनलॉक से शुरुवात हो ।
अब अक्षय ने इस राज से पर्दा उठा दिया है और ट्विटर अकाउंट से अपने फैंस को फिल्म रिलीज़ की खुशखबरी दे दी।
अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये फैंस को कहा कि उनकी आगामी फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई को रिलीज हो जायेगी। और इस फिल्म के लिए उन्होंने ने अपनी फीस भी कम कर दी है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने ऐसा करने का अनुरोध किया था और इस अनुरोध का मान रखते हुए अक्षय ने अपनी फीस 30 करोड़ रुपये कम कर दी थी।