लगभग 55 फीसदी आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज़
Updated: Dec 20, 2021, 23:15 IST
द स्पेशल न्यूज़ /दिल्ली ब्यूरो// कोरोना के वैक्सीन की डोज देश के हर नागरिक को लगाना केंद्र सरकार के प्राथमिक उद्देश्यों में है
इसी कड़ी में लगातार हो रहे प्रयासों से अब देश में करीब 135 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाने पर लगभग 55 फीसदी आबादी वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाकर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो गई है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलो के मद्देनजर निगरानी व्यवस्था देश में बढ़ा दी गई है। स्वस्थ्य मंत्रालय लगातार राज्यों के साथ मिलकर टेस्ट, ट्रैक औक ट्रीटमेंट पर जोर दे रही है और साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की पूरी जानकारी व सतत निगरानी बढ़ा भी दी गई है।
इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के पाल ने कहा है कि बदलते वायरस के स्वरुप के अनुसार हमें भी अपनी वैक्सीन के आधार को ऐसे बदलने की जरूरत है ताकि किसी भी नए स्वरूप के हिसाब से जल्द वैक्सीन में बदलाव किए जा सके।