प्रधानमंत्री मोदी की जर्मनी की यात्रा के बेहद खास आयोजन - विशेष रिपोर्ट 

pm new 2

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// प्रधानमंत्री मोदी जब भी किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तो वहां रह रहे भारतीय समुदाय से मिलने का कार्यक्रम जरूर रखते हैं।  पिछले दिनों जर्मनी की महत्वपूर्ण यात्रा पर गए मोदी जी म्यूनिख शहर में जी -७ सम्मलेन के लिए पहुंचे थे । 

pm ger 5

 

 वहां पहुँचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

 pm ger 6


 प्रधानमंत्री ने भी अभिवादन भी स्वीकार किया । भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा 'मोदी मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे भी वहां तब लगाए गए। 

 pm ger11

परंपरागत परिधान पहनी हुई महिलाओं ने पीएम मोदी का स्वागत भी किया था । परिवार के साथ आये छोटे बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ पीएम का स्वागत कर रहे थे। बच्चों के हाथ में तिरंगा झंडा लिए व लोगों को देख पीएम मोदी उनके पास भी चले गए थे । 

Share this story