भारत में रैडिसन होटल समूह नए बनाएगा 100 होटल
Updated: May 2, 2022, 23:08 IST

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// रैडिसन होटल समूह एक बेहद बड़ा बिज़नेस समूह है। समूह ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विस्तार की योजना बनाई है ।
समूह की महत्वाकांक्षी योजनाओं में देश भर में १०० बड़े होटल खोलने की योजना है। समूह ने यह भी तय किया है कि इस योजना के तहत 2025 के अंत तक यह भारत में बड़े विस्तार की योजना को पूरा भी कर लिया जायेगा ।