दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे टोक्यो
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुंचे। जापान के टोक्यो के हनेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। पिछले 8 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवीं जापान यात्रा है।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में भाग लेंगे और इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित पीएम, और जापान के प्रधानमंत्री भी सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अलावा जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक व वार्ता भी करेंगे।
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 40 घंटे तक जापान में रहेंगे और 23 महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 36 जापानी सीईओ से मिलेंगे और जापान में रह रहे प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी करेंगे।