भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलने पर पीएम मोदी ने बताया देश का गौरव 
 

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// प्रत्येक महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन पर किया जाता है।  इस महीने प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम में आज एक अनूठे उपहार की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के एक बुनकर येल्धी हरिप्रसाद गारू की कला की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरिप्रसाद जी ने G-20 का "लोगो" अपना कला के जरिए बुनकर भेजा है।

 

२०२३ में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा करने पर हरिप्रसाद गारू ने अपनी कला से देश के इस गौरव को भी उत्कृष्टता से दर्शाया है। प्रधानमंत्री ने G-20 की अध्यक्षता को भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि One Earth, One Family, One Future की थीम " वसुधैव कुटुम्बकम" के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

Share this story