मॉडर्ना और फाइजर अब कोर्ट में होगी आमने-सामने, मॉडर्ना ने पेटेंट उल्लंघन के लिए फाइजर पर मुकदमा दायर किया
Updated: Aug 28, 2022, 22:39 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//COVID वैक्सीन को लेकर विश्व की बड़ी कंपनियों में आरोपों से आगे अब कोर्ट की ओर रुख कर लिया है। मॉडर्ना ने COVID वैक्सीन पर पेटेंट उल्लंघन के लिए फाइजर / बायोएनटेक पर मुकदमा दायर कर किया है ।
मॉडर्ना ने फाइजर / बायोएनटेक पर आरोप लगाया है कि बिना अनुमति के, एमआरएनए तकनीक की नकल की गयी है जिसे मॉडर्ना ने 2010 और 2016 के बीच पेटेंट कराया था।