हांगकांग के नए नेता बने जॉन ली, दिलाई गयी शपथ
Sat, 2 Jul 2022
हांगकांग के नए नेता बने जॉन ली, दिलाई गयी शपथ
हांगकांग की 25 वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 'एक देश, दो प्रणाली'' नीति का बचाव किया । राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हांगकांग के नए नेता के रूप में जॉन ली को शपथ दिलाई । गौरतलब है कि चीन को हांगकांग २५ वर्ष पहले सौपा गया था। इस मौके पर ताइवान के प्रधानमंत्री ने कहा कि खत्म हो गई है अब हांगकांग की स्वतंत्रता। इससे पहले ब्रिटेन ने २५ वर्ष पहले हुए हस्तांतरण समझौते की याद चीन को दिलाई।