आतंकवाद निरोधक समिति की महत्वपूर्ण बैठक मुम्बई और नई दिल्ली में 28 और 29 अक्टूबर २०२२ को
Oct 11, 2022, 20:56 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//आतंकवाद से निपटने के लिए देश के मुम्बई और नई दिल्ली में 28 और 29 अक्टूबर २०२२ को आतंकवाद निरोधक समिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिक और सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस विशेष बैठक में आतंकवाद से निपटने के लिए नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर गहन विचार-विमर्श होगा।
गौरतलब है की भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद निरोधक समिति वर्ष 2022 का अध्यक्ष है। सुरक्षा परिषद आतंकवाद निरोधी समिति की अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रूचिरा कम्बोज ने बताया कि 26/11 के आतंकी हमले के परिदृश्य में ये बैठक बुलाई गई है।