प्रवासी भारतियों के लिए भगवान खजराना गणेश की विशेष पूजा की व्यवस्था : खजराना मंदिर समिति 

Ganpati mandir

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली - इंदौर ब्यूरो// प्रवासी भारतीय सम्मेलन मध्य प्रदेश के बिज़नेस कैपिटल इंदौर में होने जा रहा है। प्रवासी भारतियों के इंदौर में आने पर कई जगह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रमुख रूप से होगा।  

 

इनमें मध्य प्रदेश शासन के कार्यक्रमों के अलावा कई संगठन भी प्रवासी भारतियों के स्वागत की विशेष तैयारियां कर रहे हैं। इंदौर के सबसे प्रसिद्ध गणपति मंदिरों में से एक खजराना स्थित श्री गणपति मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनज़र एक बेहद आकर्षक सजावट करने जा रही है। 
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आये मेहमानों के मंदिर आगमन पर एक विशेष गणवेश पुजारियों के लिए बनाया गया है। इस पारम्परिक पौशाक में ये पुजारी प्रवासी भारतियों द्वारा गणपति जी का पूजन करवाएंगे। पूजन करने के बाद प्रवासी भारतियों को भगवान श्री गणेश की प्रतिकृति, एक आकर्षक दुपट्टा और प्रसाद देकर उनका अभिनन्दन किया जाएगा। 
साथ ही पूरे मन्दिर परिसर का भी विशेष दौरा कराया जायेगा जिसमें मुख्या रूप से अन्नक्षेत्र, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट की कार्य प्रणाली के अंतर्गत खाद निर्माण के प्लांट का भी दौरा कराया जाएगा।

Share this story