9 जून से एयर इंडिया से विदेश जा सकेंगे यात्री
Jun 4, 2020, 19:56 IST
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया 5 जून से अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग को शुरू करेगी। यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए होगी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा करते हुए बताया कि सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत पांच जून से बुकिंग कराके 9 से 30 जून के बीच यात्रा कर सकेंगे। ये फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे कि न्यूयॉर्क, छमूंता, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रांसिस्कों, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होंगी।