39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2019) में कई देशों के व्यापार प्रतिनिधि हिस्सा लेें रहें हैं
Nov 20, 2019, 11:11 IST
द स्पेशल न्यूज़// संवाददाता// हमेशा की तरह राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान से 14 से 27 नवंबर तक आयोजित हुए 39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2019) में लोगों की भीड़ काफी है। इस बार के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र हैं कई देशों से आयी कंपनियां जिनमें ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, चीन, मिस्र, इथोपिया, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, म्यांमार, नेपाल, कतर, तिब्बत, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, ताइवान, तुर्की, ब्रिटेन और वियतनाम सहित अन्य देश हिस्सा लें रहे हैं ।