इफ्फी में 15 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए
Nov 16, 2021, 21:56 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की सूची जारी की गई है। इसमें प्रतिस्पर्धा करने के लिए दुनिया भर से फीचर श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ फिक्शन फिल्मों का चयन किया जाता है। यह फिल्मोत्सव के सबसे महत्वपूर्ण वर्गों में वर्ष की कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्में शामिल हैं और इन 15 फिल्मों के बीच गोल्डन पीकॉक और अन्य पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा होती है।