स्थायी सिंधु आयोग की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में हुई

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो /सिंधु जल समझौते को लेकर स्थायी सिंधु आयोग की दो दिवसीय बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि १९६० में हुई थी और इसके प्रावधानों के तहत दोनों देशों के आयुक्तों की बैठक बारी-बारी से भारत और पाकिस्तान में साल में कम से कम एक बार होती है। गौरतलब है की कोविड-19 महामारी के कारण बैठक पिछले साल नहीं हो पाई थी। बैठक में पाकल दुल और लोअर कलनाई पनबिजली परियोजनाओं के डिजाइनों पर चर्चा हुई।

भारतीय पक्ष ने पाकल दुल और लोअर कलनाई पनबिजली परियोजनाओं की डिजाइनों को बिलकुल उचित बताया और कहा कि ये संधि के प्रावधानों के अनुरूप हैं। उसने अपनी बात के पक्ष में तकनीकी आंकड़े भी प्रस्तुत किए। वहीँ पाकिस्तानी पक्ष ने भारत द्वारा शुरू की गईं पनबिजली परियोजनाओं के बारे में अतिरिक्त जानकारी मांगी। भारत ने कहा कि जरूरत के अनुसार और संधि के प्रावधानों के अनुरूप जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक सद्भावपूर्ण माहौल में हुई।

Share this story