कोरोना को मात देने वाली पतंजलि की दवा पर किसकी पड़ी डेढी नजर

कोरोना को मात देने वाली पतंजलि की दवा पर किसकी पड़ी डेढी नजर

@ the special news

  • आयुष मंत्रालय ने कंपनी को पूरा विवरण पेश करने के दिए निर्देश, प्रचार पर लगी रोक

नर्ईदिल्ली ब्यूरो। रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा के प्रचार-प्रसार पर आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है। कंपनी द्वारा जो दावे किए गए है उससे संबंधित जांच भी की जाएगी।
कोरोना को ठीक करने के लिए बाजार में लाई गई बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार ने इस दवा के लिए किए जा रहे दावों की जांच करने का फैसला किया है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को चेतावनी दी है कि ठोस वैज्ञानिक सबूतों के बिना कोरोना के इलाज का दावे के साथ दवा का प्रचार-प्रचार किया गया तो उसे ड्रग एंड रेमेडीज कानून के तहत अपराध माना जाएगा। बाबा रामदेव के कोरोना को सात दिन में मात करने के दावे के साथ दवा को लांच किया तो आयुष मंत्रालय हरकत में आ गया। इसके बाद आयुष मंत्रालय ने तत्काल पतंजलि को दवा के प्रचार-प्रसार के विज्ञापनों पर रोक लगाने को कह दिया। मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया कि यदि इसके बाद दवा का विज्ञापन जारी रहने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयुष मंत्रालय के अनुसार पतंजलि ने ऐसी किसी दवा के विकसित करने और उसके ट्रायल की कोई जानकारी मंत्रालय को नहीं दी है।

Share this story