कोरोना काल में दो माह में सवा लाख करोड़ जुटाए, अब कर्ज मुक्त हुए अंबानी

कोरोना काल में दो माह में सवा लाख करोड़ जुटाए, अब कर्ज मुक्त हुए अंबानी

@ the special news

अलीबाबा के जैक मा को अंबानी ने पीछे छोड़ा
मुकेश अंबानी की 7.24 मिलियन डालर की सम्पत्ति
दुनिया के टॉप 10 अरबपति में शामिल

मुंबई ब्यूरो। कोरोना संक्रमण काल में जब कई उद्योगपति परेशान है उसमें अंबानी ने सिर्फ दो माह में सवा लाख करोड़ रुपए जुटाए। जियो में गुगल और फेसबुक का बड़ा निवेश हुआ। इसके साथ ही अंबानी दुनिया के दस अरबपतियों में शामिल हो गए है।

अंबानी ने 15 हजार से 15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचकर देश के प्रथम अरबपतियों में शामिल हो गए है। 2020 में जहां पूरा विश्व परेशान हो रहा है वहां मुकेश अंबानी के लिए लकी साबित हुआ। अब अंबानी पूरी तरह से कर्जमुक्त भी हो चुके है। अपने पिता के सपने को साकार करने वाले मुकेश अंबानी ने विश्व के कई उद्योगपतियों को पछाड़ दिया है। संभवत: उनका अरबपतियों में छठा स्थान होगा। फिलहाल अंबानी की 7.24 मिलिनय डालर सम्पत्ति है।

जियो अब 5 जी लाएगा

अंबानी अब देश के उपभोक्ताओं के लिए लोकल से वोकल के तहत 5 जी लाने की तैयारी कर रहे है। यह पूरी तरह से स्वदेशी रहेगी। देश से पूरी तरह से 2 जी को समाप्त करने के लिए गुगल के साथ मिलकर सस्ते मोबाइल भी ला रहे है।

Share this story