किर्गिजस्तान में फं से एमपी के 179 बच्चों के लिए दयालु बने दादा

विधायक रमेश मेंदोला की पहल पर सरकार ने की विशेष फ़्लाइट की व्यवस्था
इंदौर। चीन के पास किर्गिजस्तान नामक देश में एमपी के अलग-अलग जिलों के करीब 179 विद्यार्थी फ ंसे हुए थे। वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे इन विद्यार्थियों के लिए विधायक रमेश मेंदोला और सीएम शिवराज दोनों दादा दयालु साबित हुए।
कोरोना संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन के चलते ये लोग वहां और इनके परिजन यहां काफ ी परेशान थे। इन सबने वंदे भारत मिशन में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन जून महीने में एयर इंडिया ने जो 9 फ्लाइट की व्यवस्था की थी उसमें इनमें से किसी का नाम नहीं था। उल्लेखनीय है कि किर्गिजस्तान की राजधानी बेशकिक में पूरे भारत के 15 हजार बच्चे मेडिकल पढ़ाई कर रहे है। इनमें सबसे कम एमपी के थे। इन बच्चो ने मेंदोला को फोन और ट्विटर से अपने परेशानी बताई और पूरे 179 बच्चो के पासपोर्ट नम्बर सहित लिस्ट भेजी।
इसके बाद मेंदोला ने तत्काल विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को मेल कर इन बच्चों की मदद का आग्रह किया। विदेश मंत्री के निर्देश पर संयुक्त सचिव मनीष प्रभात ने मेंदोला से फ ोन पर चर्चा की। भारतीय दूतावास से इनकी सहायता का निर्देश दिया। इसके बाद मेंदोला ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को मेल कर इनके लिए भोपाल या इंदौर तक एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट की व्यबस्था करने का आग्रह किया। मेंदोला के मेल के बाद रात करीब 1 बजे एंबेसी ने बच्चों को और मेंदोला को सूचना दी कि 21 जून को उनके लिए एक विशेष फ्लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। इसके बाद बच्चों ने सीएम और मेंदोला का और मेंदोला ने मदद के लिए सीएम, विदेश मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार माना। ये बच्चे 21 जून को भोपाल आएंगे । इसके बाद केंद्र के निर्देश के अनुसार मेडिकल जांच और फि र नियमानुसार इन्हें 15 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा।