कराची में ब्लैक आउट, IAF के उड़ान भरने की अफवाह

कराची में ब्लैक आउट, IAF के उड़ान भरने की अफवाह



–  रहवासियों में मचा हड़कंप , पाकिस्तानी विमान भी चोकसी के लिए उड़े





नई दिल्ली: पाकिस्तान में मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पाकिस्तान के कराची के आसपास से भारतीय वायुसेना (IAF) के कई फाइटर जेट्स को उड़ते हुए देखा गया है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने पूरे कराची में ब्लैकआउट होने तक का दावा किया। ये अफवाहें बुधवार सुबह तक रही। कुछ लोगो ने आकाश में उड़ते विमान के वीडियो भी पोस्ट कर दिए।



पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान कराची और बहावलपुर के करीब उड़ान भर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक इस अफवाह के बाद कराची में ब्लैक आउट किया गया।

सोशल मीडिया पर कराची के स्थानीय लोगों के हवाले से कई ट्वीट किए गए हैं। इस खबर के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान भी कराची के आसमान में उड़ान भरते दिखाई दिए। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसी खबर की पुष्टि नहीं की है। इन खबरों से पाकिस्तान की आवाम में डर का माहौल छाया हुआ है।

Share this story