एक धमाके ने देश को ला दिया भूखमरी पर
@ the special news
- हिरोशिमा पर गिरे बम के पांचवे हिस्से के बराबर धमाका
- लेबनान के एक बंदरगाह पर हुआ धमाका
- अमोनिया नाईट्रेट में हुए धमाके से पूरा शहर हिला
नईदिल्ली ब्यूरो। अचानक हुए एक धमाके ने पूरे शहर को जहां हिलाकर रख दिया वहीं भूखमरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। हिरोशिमा पर सालों पहले गिराए गए परमाणु बम के पांचवे हिस्से के बराबर यह विस्फोट हुआ था।
लेबनान में पिछले दिनों हुए जबरजस्त एक धमाके ने पूरे देश को भूखमरी की तरफ धकेल दिया है। पहले से अमरिका के प्रतिबंध झेल रहा देश अब कई समस्याओं से जूझने को मजबूर है। हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम के पांचवे हिस्से के बराबर यह धमाका हुआ था। कई लोग घायल हुए वहीं देश में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन देश में सरकार का कहना है कि हर तरह की मुसीबतों से संभल जाएंगे। अभी खाने के लिए काफी वस्तुएं मौजूद है। बड़ी मात्रा में रखा गया अमोनिया नाईट्रेट में धमाका होने से यह स्थिति होना बताई जा रही है। फिलहाल धमाका किस कारण और कैसे हुआ इस संबंध में सरकार ने कोई बयान जारी नहीं किया है।