अनुच्छेद 370 खत्म होने की तारीख पर ही राम मंदिर का भूमि पूजन

अनुच्छेद 370 खत्म होने की तारीख पर ही राम मंदिर का भूमि पूजन

  • कश्मीर में 5 अगस्त को हटाई थी धारा 370, अब हालात बदले

नईदिल्ली ब्यूरो। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त का दिन विशेष तौर पर चुना गया है। 5 अगस्त 2019 को संसद में कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव रखा गया था। एक वर्ष पूरा होने पर ही इसी तारीख को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन भी भाजपा की केंद्र सरकार करने जा रही है।
भाजपा की मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को एक के बाद एक पूरा किया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराना शुरू कर दिया है। अब पाकिस्तान 5 अगस्त को जहां ब्लैक डे मनाने की बात कर रहा है वहीं भारत के हर शहर में राम भगवान के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जश्न का माहौल होगा और राम राज्य की कल्पना की शुरूआत होगी।

पाकिस्तान रच रहा साजिश
अयोध्या में भूमि पूजन के दिन जहां पाकिस्तान ब्लैक डे मनाने जा रहा है वहीं भारत के लिए साजिश रचने की तैयारी कर रहा है। कश्मीर के बाद अयोध्या में राम मंदिर की सफलता को देखकर नापाक इरादों को तेज भी कर दिया है।

Share this story