वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत को मिली नई जिम्मेदारी, कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली
Updated: Jul 14, 2021, 20:51 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर थावरचंद गहलोत ने शपथ ग्रहण की। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक के उच्च न्यायायल के मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । गौरतलब है कि 73 वर्षीय थावरचंद गहलोत केंद्र में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे। केंद्रीय मंत्री के अलावा वे 1996-97, 1998-99, 1999 से 2004 और 2004 से 2009 तक मध्य प्रदेश की देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चुनाव जीत चुके हैं। थावरचंद गहलोत 2012 से अब तक राज्यसभा के सदस्य हैं।