विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया, विज्ञान भवन में सम्मलेन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन
Updated: Apr 13, 2023, 10:44 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// विश्व होम्योपैथी दिवस 11 अप्रैल को मनाया गया । विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय व केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद ने दिल्ली में एक वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजिन किया ।
इस सम्मलेन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी इस समारोह में शामिल रहे । वैज्ञानिक सम्मेलन का विषय 'होमियो परिवार- सर्वजन स्वास्थ्य, एक स्वास्थ्य, एक परिवार' था ।
विश्व होम्योपैथी दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की जयंती पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाने की परंपरा है और इस वर्ष उनकी 268वीं जयंती है।