हर जगह लोहे पर लगाना होंगे कपड़े तभी खुलेंगे मंदिर
@ the special news
- कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के चलते धर्मस्थल खोलने को लेकर दिए निर्देश
इंदौर ब्यूरो। कोरोना संक्रमण को लेकर धर्मस्थलों को खोलने के संबंध में प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए। धर्मस्थलों में जहां पर भी लोहे की सतह या गेट बने हुए है उन पर कपड़ा लपेटना होगा। गर्भगृह में सिर्फ पुजारी ही जा सकेगा।
लंबे समय से बंद धार्मिक स्थानों को आमजन के लिए खोलने के संबंध में रेसीडेंसी सभाकक्ष में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, डॉ निशांत खरे एवं पंडित-पुजारीए धार्मिक विद्वान आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान धार्मिक स्थलों के संचालन तथा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आमजनों के प्रवेश, पूजन, प्रतिष्ठान आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया किए गर्भगृह में केवल पुजारी ही अभिषेक कर सकेंगे। आमजनों के लिए गर्भग्रह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चूँकिं कोरोना वायरस लोहे की सतह पर करीब 3 दिन तक जिंदा रह सकता है, अत: मंदिर परिसर में लोहे के गेट, रेलिंग, घंटी आदि सभी पर कपड़ा बांधा जाने के निर्देश दिए गए। मंदिर खुलने की स्थिति में निश्चित संख्या में ही लोगों का प्रवेश हो। ऐसा किसी भी प्रकार का आयोजन और उत्सव ना किया जाए जिससे भीड़ की संभावना हो।
मंदिर परिसर में बाहर ही जलपात्र रखा जाएगा। किसी भी प्रकार के आयोजन आदि नहीं होंगे। शोभायात्रा, भंडारा, खिचड़ी-प्रसाद आदि का बांटना भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर के बाहर नियमों से संबंधित नोटिस लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक विस्तृत एसओपी जारी कर दिशा निर्देश दिए जाएंगे,जिसके अनुसार ही धर्मस्थल संचालित किए जा सकेंगे।