श्री खजराना गणेश मंदिर 31 मार्च तक दर्शनार्थियों के लिए पूर्णत: रहेगा बंद
– श्री खजराना गणेश मंदिर 31 मार्च तक दर्शनार्थियों के लिए पूर्णत: रहेगा बंद – दर्शनार्थी ऑन लाईन कर सकेंगे दर्शन
इंदौर। जिला प्रशासन के आदेश पर प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर को आगामी 31 मार्च तक के लिए दर्शनार्थियों के लिए पूर्णत: बंद किया गया है। दर्शनार्थी इस अवधि में वेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन दर्शन कर सकते हैं। मंदिर परिसर में संचालित अन्न क्षेत्र के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पैकेट कतार में दूर-दूर खड़े व्यक्तियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें एक-दूसरे के बीच तीन-तीन फ ीट की दूरी रखना होगी। मंदिर में दैनिक पूजन, पाठ, भोग-नैवेद आदि अधिकृत पूजारियों द्वारा परम्परा के अनुसार किया जाता रहेगा। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट और अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर की दैनिक विधि-विधान परम्परा के अनुसार ही होंगे। मंदिर में स्थित भगवानजी के दर्शन ऑन लाईन कि ए जा सकते हैं।