मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल लौटे, विभागों की सूची दिल्ली में अटकी

@ the special news


दो दिन रुके थे दिल्ली में, फायनल नहीं हो पाई विभाग आवंटन की सूची

भोपाल ब्यूरो। मंत्री मंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
के मंत्री मंडल को विभागों का आवंटन नहीं हो पाया है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के वितरण को लेकर फंसा पेंच निकल नहीं पा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी उपचुनावों के कारण अपने समर्थकों को बड़े विभाग दिलवाना चाहते है और शिवराज खुद अपने पुराने व भाजपा के मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग देना चाहते हैं। मुयमंत्री ने भोपाल लौटने से पहले अमित शाह से मिलना चाहा था, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पाया। पिछले छह दिन से विभाग वितरण की नई-नई सूची सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर भी सूची वायरल हो रही है। लेकिन बताते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री की किसी भी सूची पर सहमति नहीं दे पा रहे हैं। सिंधिया ने अपनी सूची बना रखी है और वे अपने समर्थक मंत्रियों को अपने हिसाब से विभाग देने पर अड़े हुए हैं।

Share this story