गुरु पूर्णिमा पर होगा आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन व मंगल देशना
@ the special news
- रविवार को मुनि संधान सागर का छठा दीक्षा महोत्सव भी मनाया जाएगा
इंदौर। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर सांवेर रोड स्थित प्रतिभा स्थली में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का पाद प्रक्षालन होगा। इस अवसर पर मंगल देशना सहित अन्य आयोजन होंगे।
दयोदय चेरीटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के कमल अग्रवाल ने बताया कि रेवती रेंज स्थित संत निवास में 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रविवार सुबह 8.50 बजे आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का पाद प्रक्षालन , पूजन व मंगल देशना होगी। वहीं संघस्थ मुनि संधान सागर महाराज का छठा दीक्षा दिवस महोत्सव भी मनाया जाएगा। 6 जुलाई को वीर शासन जयंती का आयोजन होगा। इस अवसर पर सुबह 9 बजे पाद पक्षालन व पूजन का आयोजन होगा। गौरतलब है कि आचार्यश्री के चातुर्मास इंदौर में करने को लेकर जैन समाज में काफी उत्साह का माहौल है। चातुर्मास के शुरू होने के पहले गुरु पूर्णिमा पर आचार्य के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।