आषाढ़ी एकादशी पर महाराष्ट्र समाज का विट्ठल भक्तों के लिए लाईव भजन कार्यक्रम

@ the special news

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण दिंडी यात्रा निकाली जाना संभव नहीं


इंदौर। आषाढी एकादशी के अवसर पर तरुण मंच और महाराष्ट्र समाज द्वारा वि_ल भक्तों के लिए भजन, कीर्तन, प्रवचन और पाउल भजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसे फेसबुक पर लाईव प्रसारित किया जाएगा ताकि समस्त विठ्ठल भक्त अपने घरों पर रहकर ही इस भक्ति गंगा में डुबकी लगा सकें । इसके लिए भगवान विठ्ठल की मूर्ति अस्थायी रुप से स्थापित कर उसकी आकर्षक सजावट की जाएगी ।
महााष्ट्र समाज अध्यक्ष सुनील धर्माधिकारी भगवान की मूर्ति के समक्ष सीमित संख्या में कलाकार उपस्थित रहकर अपनी प्रस्तुति देंगे । अण्णा महाराज एवं बाबा साहेब तराणेकर भी इस वर्चुअल धार्मिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देंगे । तरुण मंच के संयोजक प्रशांत बडवे ने बताया कि देवशयनी एकादशी के अवसर पर तरुण मंच द्वारा प्रतिवर्ष भव्य पैमाने पर दिंडी यात्रा शहर के मध्य क्षैत्र में निकाली जाती है, जिसमें शहर के मराठी भाषी लोग बडी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं । इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण दिंडी यात्रा निकाली जाना संभव नहीं है इसलिए तरुण मंच ने अपने कार्यक्रमों का स्वरुप ऐसा तय किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी हो और विठ्ठल भक्तों को दिंडी की कमी भी ना खले । एक जुलाई को शाम 6 बजे से भगवान विठ्ठल के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी । इसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायक विजय सुपेकर,भाऊराव जौंजाल,सुनील कोटेवाले, मनोहर शहाणे द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । शाम 6.30 बजे अण्णा महाराज द्वारा भगवान का पूजन व संबोधन होगा । शाम 6.45 बजे युवा कीर्तनकार ऐवज भांडारे का विठ्ठल भक्ति विषय पर संक्षिप्त कीर्तन होगा । श्री बाबा साहेब तराणेकर भी इस दौरान फेसबुक लाईव के माध्यम से संबोधित करेंगे । इसके बाद शाम 7.15 बजे युवा ओजस्वी वक्ता चित्रा गंधे द्वारा महाराष्ट्र में प्रतिवर्ष निकलने वाली पंढरपुर की वारी की महिमा का वर्णन किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में शाम 7.30 बजे से चार चार युवाओं की टीम पाउल भजन और फु गडी नृत्य प्रस्तुत करेगी । रात्रि 8 बजे भगवान की आरती होगी जिसमें भक्तगण अपने घरों पर रहकर ही शामिल होंगे । फेसबुक लाईव के माध्यम से इस तरह धार्मिक आयोजन करने का यह पहला प्रयास है और इसमें शामिल होने को ले कर विठ्ठल भक्तों में उत्साह भी है ।


Share this story