आषाढ़ के बाद पूरा सावन भी सूखा
अब तक कुल 13 इंच बरसात, दोपहर में होने लगती है उमस
इंदौर। पूरा असर सूखा बीतने के बाद इस वर्ष सावन भी पूरी तरह सुखा निकल गया और और बरसात के 2 माह पूर्व बीत जाने के बावजूद उमस कम नहीं हो रही है। इंदौर में अब तक कुल 13 इंच के लगभग बरसात दर्ज की गई जो गत वर्ष की तुलना में बहुत कम है।
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार सुबह से बादल हो रहे हैं लेकिन दोपहर तक धूप खिलने लगती है और उमस भी बढ़ जाती है इस वर्ष आषाढ़ और सावन के 2 माह में कुल 13 इंच बरसात दर्ज की गई। जो फसलों के लिए तो ठीक-ठाक है ही लेकिन भूजल स्तर में सुधार और मौसम में नमी नहीं ला सकी। अत्यधिक कम बरसात होने से सावन माह में भी भारी उमस हो रही है जिससे लोग परेशान हैं, जबकि आषाढ़ के पूरे महीने गर्मी पड़ी। बरसात ने सावन मां के पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इस वर्ष 2 माह में जहां कुल 13 इंच बारिश दर्ज की गई वहीं गत वर्ष रक्षाबंधन तक इससे दो गुना बरसात हो चुकी थी।