CGHS लाभार्थी के लिए बहुत अच्छी खबर
Updated: Jul 19, 2023, 15:29 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//सीजीएचएस लाभार्थी के लिए बहुत अच्छी खबर है केन्द्र सरकार की सेवाओं में कार्यरत या सेवानिवृत सीजीएचएस लाभार्थी इसका लाभ उठा सकते है। इन सीजीएचएस लाभार्थी को देश में स्थित 6 एम्स में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । सीजीएचएस संसथान ने 6 एम्स और सीजीएचएस के बीच एक करार किया है।
पटना,जोधपुर,रायपुर,ऋषिकेश,भोपाल और भुवनेश्वर में स्थित एम्स में यह सुविधा उपलब्ध होगी ।साथ ही सीजीएचएस जल्द ही दिल्ली एम्स, पीजीआई चण्डीगढ़ और जीपमर पुडुचेरी में भी ये सुविधा उपलब्ध कराएगा । इन संस्थानों में सीजीएचएस लाभार्थी को कोई असुविधा न हो इसके लिए अलग से हेल्प डेस्क और ओपीडी काउंटर भी होगा।