रक्त की अशुद्धि को कम करने में मदद करती है ये औषधि, जानें कौनसी है ये सस्ती और सर्व उपलब्ध औषधि
द स्पेशल न्यूज़ //हरिद्वार- दिल्ली ब्यूरो// आयुर्वेदिक औषधियों का सही ज्ञान व उपयोग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में काफी हद तक लाभकारी है । अर्जुन की छाल का पाउडर शरीर में से रक्त की अशुद्धि को कम करने में मदद करता है। अर्जुन की छाल का पाउडर रात में एक गिलास पानी में भीगो देना चाहिए और सुबह पानी पीना उचित है।अर्जुन की छाल भारत में मिलना बड़ा आसान है। अर्जुन के पेड़ पूरे भारत में सब जगह उपलब्ध है। अर्जुन के पेड़ का सबसे ऊपरी भाग होता है अर्जुन की छाल। आप इसे सबसे ऊपर की परत मान सकते हैं। इस पेड़ की छाल को महीन पीसकर पाउडर बनाना बेहद आसान है।
वैसे आयुर्वेद दवा की दुकान पर यह हर जगह आसानी से मिल जाती है। आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह अनुसार अर्जुन की छाल के पाउडर का नियमित सेवन स्वास्थ्य के बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। अर्जुन की छाल रक्त की अम्लता कम करने का रामबाण इलाज है। इससे रक्त की अशुद्धि कम होने लगती है। आयुर्वेद विशेषज्ञ बताते हैं कि अर्जुन की छाल के पाउडर का नियमित सेवन ह्रदय धमनियों में रक्त का आवागमन सुचारु बनता है।