अमरूद खाने का नजरिया बदल गया, अब अमरूद खाने पर हमेशा आपको वो याद आएगा

jaam

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// क्या आप जानते हैं कि प्रोटीन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है अमरूद। अमरूद में कई पौष्टिक पदार्थ होते हैं और इसीलिए अमरूद के सेवन से कई स्वास्थ्य समस्या में फायदा पहुँचता है। अमरूद के लगभग एक कप में 4 ग्राम प्रोटीन होता है। 

भारतीय भू-भाग में अमरूद फल बहुतायत में होता है। यहाँ पर अमरूद की कई किस्में भी उपलब्ध है। पूरे देश में अमरूद का फल प्रचुर मात्रा में पैदा होता है। घर के छोटे से भाग में भी अमरूद का पेड़ आमतौर पर लोग लगाते हैं। बच्चे से लेकर हर उम्र के व्यक्ति को अमरूद खाना पसंद आता है पर अब इसके गुणों को जानकर अमरूद को खाने का आनंद दो गुना हो जायेगा। 
बच्चों ने तो अमरुद के पेड़ पर चढ़कर अमरुद जरूर खाये होंगे। पर यदि बड़ों की बात करें तो अमरूद के पेड़ पर शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसने अपने बचपन में चढ़कर अमरूद तोड़े न हो। 


 

Share this story