लगातार दूसरी बार श्रेयसी सिंह ने ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता
Updated: Dec 3, 2021, 17:00 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में बिहार की श्रेयसी सिंह ने ट्रैप स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। लगातार दूसरी बार श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता है। श्रेयसी सिंह का यह कुल पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब है।
राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैंपियन श्रेयसी सिंह ने फाइनल में 34 अंक बनाकर विजेता बनीं। मध्यप्रदेश की प्रगति दुबे दूसरे स्थान पर रहीं वहीँ ओएनजीसी की शगुन चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। गौरतलब है कि श्रेयसी सिंह ने वर्ष 2019 में 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में भी बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था।