उत्तर प्रदेश में कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ
Updated: Dec 9, 2021, 19:27 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//लगातार योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और साथ ही आम व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ भी कर रहे हैं । इसी क्रम में योगी आदित्य नाथ ने राजधानी लखनऊ में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग पांच हजार स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ किया।
वीडियों कांफ्रेंसिंग पर स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का लक्ष्य हासिल करने में उप-स्वास्थ्य केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उप-स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में आसानी से पहुंच पाती हैं।